पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने कलियर में की चादर पेश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

शादाब अली, रुड़की। कलियर शरीफ के 750 सालाना उर्स के मौके पर पहुंचे पाकिस्तानी हाई कमिश्नर सुहेल महमूद ने दरगाह पर चादर पेश की और दोनों मुल्कों की बीच बेहतर तालमेल बनाने की दुआएं मांगी। इससे पहले पाकिस्तानी हाई कमिश्नर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान हाई कमिश्नर सुहैल महमूद ने कहा कि साबिर साहब की दरगाह पर आने से रूहानी सुकून हासिल होता है। साबिर के दरबार में जो भी मांगा जाए वह मुराद पूरी होती है। सुहेल महमूद ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल हो बेहतर रिश्ता बने इसके लिए दोनों मुल्कों को आपसी प्यार मोहब्बत के साथ पहल करनी होगी तभी दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हो सकती हैं। जिसके बाद पाकिस्तानी हाई कमिश्नर सुहेल महमूद ने दरगाह गेस्ट हाउस में पहुंचकर पाकिस्तानी जायरीनांे से मुलाकात की और बाद में पाकिस्तान से आए 91 जनों के जत्थे के साथ दरगाह पहुंचे। वहां पर दोनों मुल्कों की चयन अमन के लिए दुआएं मांगी।