नवीन चौहान
हरिद्वार। खड़खड़ी से लापता कारोबारी का शव नहर में बरामद हुआ है। कारोबारी ने आत्महत्या की या हत्या करके किसी ने फेंका है यह पुलिस जांच में साफ होगा। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। खड़खड़ी के पीपल वाली गली निवासी राम सहाय का पुत्र राजेश उम्र 45 साल 12 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियां में लापता हो गया। जबकि राजेश के बेटे की शादी 18 फरवरी को होनी तय थी। परिजनों ने खड़खडत्री चौकी में राजेश की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
राजेश की गैर मौजूदगी में ही परिवार के लोगों ने बेटे की शादी की रस्म पूरी की। गुरूवार शाम को ऋषिकुल नहर में एक शव उतरने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला। उसकी जेब से मोबाइल व पर्स बरामद हुआ। पर्स में रखे ड्राइविंग लाइसेन्स से मृतक की शिनाख्त राजेश के रूप में हुई। राजेश का शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया। नगर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।





