हरिद्वार के गंगा घाट पर जीवन लीला कर ली समाप्त, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। मुजफफरनगर के व्यक्ति ने गंगा घाट पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक बैंग बरामद हुआ। जिसमें आईडी और कुछ सल्फास की गोलियां मिली। संभावना जताई जा रही है सल्फास खाकर आत्महत्या की गई है। बरामद आईडी के आधार पर मृतक की शिनाख्त हो पाई हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सप्तऋषि चौकी प्रभारी केपी जोशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे भूमा निकेतन घाट पर एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यक्ति को हिला डुलाकर देखा तो वह मृत हो चुका था। पास में पडे़ बैंग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक आईडी बरामद हुई। जिसमें व्यक्ति का नाम हरेंद्र 32 पुत्र जय राम निवसी गांव सहदेवपुर थाना तितौली जिला मुजफफरनगर यूपी पता चला। मुजफफरनगर की पुलिस के माध्यम से इस गांव के प्रधान से संपर्क किया। मृतक के परिजनों का पता चल गया। परिजनों के पहुंचने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पायेगा। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।