नवीन चौहान, हरिद्वार। पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्रकारों की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। पत्रकारों का आरोप है कि कवरेज करने के दौरान ठेकेदार व उसके कर्मचारियों ने उनको बंधक बनाकर मारपीट की गई तथा उनका मोबाइल व पैंसे लूट लिये। पत्रकारों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ठेकेदार को रंगदारी के लिये किये गये फोन की रिकार्डिंग व सीडीआर निकाल रहीं हैं। मामला पत्रकारों से जुड़ा होने के चलते पुलिस बड़ी गहनता से पड़ताल कर रही है। घटना पथरी क्षेत्र की है।
हरिद्वार के पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गांव सराय निवासी मुर्शरफ पुत्र यासीन ने तीन पत्रकारों अरूण कश्यप, सुनील शर्मा और नबाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों ने खुद को पत्रकारों बताकर उसके कार्य स्थल पर आये। इससे पूर्व वह 15 हजार की रकम मुंशी ले गये थे। तीनों पत्रकार प्रतिदिन 10 हजार देने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसी के बाद अरूण कश्यप की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर में बताया कि तीनों लोग कवरेज करने गये थे। जहां तीनों के साथ मारपीट की गई तथा मोबाइल व पैंसे लूट लिये है। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
हरिद्वार के पत्रकारों से की गई मारपीट और लूट, जानिये पूरी खबर



