न्यूज़127, हरिद्वार
हरिद्वार–लक्सर रोड इन दिनों तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते यह क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के लगभग पूर्ण होने से यहां उन्नत चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र का महत्व और बढ़ेगा। इसके अलावा कई महत्वाकांक्षी सरकारी परियोजनाएँ पाइपलाइन में हैं, जो इस इलाके के भविष्य को और उज्ज्वल बना रही हैं।
प्रॉपर्टी कारोबारियों के अनुसार मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, जमालपुर और जियापोता जैसे क्षेत्र हरिद्वार की हरकी पैड़ी के बेहद निकट होने के कारण पहले ही निवेशकों का ध्यान खींचते रहे हैं। वहीं पतंजलि फूड पार्क तक तेज़ी से हो रहे विकास कार्य इस बेल्ट की संभावनाओं को और मजबूत करते हैं। हरिद्वार–लक्सर रोड का फोरलेन प्रस्तावित होना और हरिद्वार से फेरूपुर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए नपाई कार्य का शुरू होना इस क्षेत्र की रियल एस्टेट कीमतों में उछाल का बड़ा कारण माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में यहां जमीनों की कीमतें अभी भी सामान्य हैं, जिससे मध्यमवर्गीय परिवार भी आसानी से प्लॉट खरीद सकते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में भूमि मूल्यों में भारी वृद्धि की पूरी उम्मीद है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि अगर वे प्लॉट या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार हरिद्वार–लक्सर रोड का जायजा अवश्य लें, क्योंकि यह मौका जल्द ही ‘गोल्डन निवेश अवसर’ साबित हो सकता है।



