नए साल 2026 में हरिद्वार–लक्सर रोड चौड़ीकरण कार्य को मिलेगी रफ्तार




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार।
आगामी कुंभ 2027 के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देशों पर हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन ने विकास कार्यों को गति प्रदान कर दी है। इसी क्रम में लंबे समय से प्रतीक्षित हरिद्वार–लक्सर रोड चौड़ीकरण परियोजना को नए साल 2026 में शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है।

अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कुंभ से जुड़े सभी निर्माण अभियानों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन करेंगे। इस सिलसिले में 28 नवंबर को सीसीआर में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न विभागों की तैयारियों पर बारीकी से चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि साधु-संतों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद कुंभ निर्माण कार्यों को और अधिक गति एवं दिशा दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि कुंभ 2027 दिव्य, भव्य एवं सुव्यवस्थित स्वरूप में आयोजित हो, जिसके लिए सभी विभाग पूरी सजगता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं।

अपर मेलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार–लक्सर रोड के चौड़ीकरण का काम जनवरी–फरवरी 2026 के बीच शुरू कराने की योजना है। सड़क के विस्तारीकरण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही भी अत्यंत सहज और सुरक्षित रह सकेगी।

कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के अनुरूप प्रशासनिक टीमें लगातार स्थल निरीक्षण कर रही हैं और कार्यों की प्रगति को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि पारदर्शिता, गुणवत्ता और त्वरित निष्पादन की नीति के साथ कुंभ 2027 के निर्माण कार्य ऐतिहासिक स्तर पर स्थापित किए जाएंगे।