न्यूज127
हरिद्वार–लक्सर रोड को यूपी बार्डर तक फोरलेन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए इस मार्ग को पहले ही फोरलेन के लिए प्रस्तावित किया जा चुका था। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एलायमेंट तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि सड़क का वास्तविक स्वरूप स्पष्ट हो सके।
इसी क्रम में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सड़क किनारे चल रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। विभाग का कहना है कि मौजूदा चौड़ाई की सही जानकारी मिलने के बाद ही आगे की तकनीकी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सकेगी।
एनएच के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि हरिद्वार–लक्सर रोड का फोरलेन निर्माण प्रस्तावित है। एलायमेंट पूरा होते ही प्रस्ताव भारत सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। केंद्र सरकार की अनुमति मिलते ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। यह पूरा फोरलेन प्रोजेक्ट यूपी बार्डर तक बनेगा।
अधिशासी अभियंता ने स्पष्ट किया कि फोरलेन सड़क की अंतिम चौड़ाई एलायमेंट फाइनल होने के बाद ही तय की जाएगी। ग्रीनफील्ड क्षेत्र और आबादी वाले इलाकों में सड़क चौड़ाई के मानक अलग-अलग होते हैं, इसलिए तकनीकी मूल्यांकन आवश्यक है।
अपने पाठकों के भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से यह जानकारी साझा की जा रही है—हरिद्वार–लक्सर रोड फोरलेन बनना तय है, लेकिन पहला कदम अतिक्रमण हटाकर सड़क के मूल स्वरूप और एलायमेंट को स्पष्ट करना है।



