नवीन चौहान, हरिद्वार। अपने पद का दुरूपयोग करते हुये हरिद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल ने वर्ग चार की जमीन की विरासत अन्य किसी के नाम दर्ज कर दी। जबकि कानूनी तौर पर वर्ग चार की जमीन की विरासत दर्ज नहीं की जा सकती है। इस प्रकरण में एसडीएम मनीष सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुये लेखपाल रामनाथ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुये मामले की जांच कराने के आदेश दे दिये हैं। आरोप है कि पूर्व में कई प्रकरणों में उक्त लेखपाल ने गलत तरीके से विरासत दर्ज की है।
तेज तर्रार एसडीएम मनीष सिंह ने एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुये लेखपाल रामनाथ को निलंबित किया हैं। एसडीएम मनीष सिंह ने बताया कि लेखपाल रामनाथ ने वर्ग चार श्रेणी की भूमि की वसीयत के आधार पर विरासत दर्ज कर दी। जो कि कानून गलत है।
गलत वसीयत दर्ज करने के आरोप में लेखपाल निलंबित, जानिए पूरी खबर

