Haridwar में चलती कार धूं—धूं करती जली, दंपति सकुशल, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप नेशनल हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटे तेजी से उठने लगी तो कार में सवार दंपति और उनकी पुत्री दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए। गनीमत रही कि दंपति सकुशल बच गए। कार पूरी तरह जल चुकी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रूड़की राजपूताना निवासी अंकित गर्ग अपनी पत्नी मय पुत्री के साथ कार संख्या यूके 08 आर— 7803 में सवार होकर हरिद्वार आए थे। शाम करीब पौने पांच बजे ललतारौ पुल के पास कार में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि आग लगने का कारण कुछ समझ में आता अंकित अपनी पत्नी और बेटी को लेकर कार से बाहर निकल गए। जिसके चलते तीनों की जिंदगी बच गई। आग लगने का कारण प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल तीनों लोग सकुशल नोयडा के लिए रवाना हो गए है।