नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस की नींद हराम करने वाले तीन शातिर चोरों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार चोरों में एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पंचायत घर में चोरी किया गया सामान बरामद किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में खुलासा किया। बताया कि गत कुछ दिनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने में जुटी थी। दादूपुर गोविंदपुर के प्रधान सुभाश चंद्र पुत्र कैलाश ने पंचायत घर में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया। इस चोरी का खुलासा करने के लिये रानीपुर कोतवाली के एसएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी पुलिस टीम को सिडकुल क्षेत्र में चोरों के गैंग के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुये दो चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अब्दुल कादिर कुरैशी पुत्र मौहम्मद वहीद निवासी ग्राम सिकरौढा, भगवानपुर व शाकिर पुत्र आबिद निवासी दादूपुर गोविंदपुर बताया। चोरों की निशानदेही पर एक मकान में छापा मार कर चोरी का माल बरामद किया गया। मकान में एक महिला मोहसिना पत्नी फुरकान निवासी सिकरौढा भगवानपुर को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि मोहसिना का पति फुरकान भाग निकलने में कामयाब रहा। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, इंवर्टर, दो बैटरी, गैस सिलेंडर, प्रिंटर, पांच यूपीएस, दो नैट सिटर सहित काफी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई रानीपुर राकेश कुमार, महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी, उप निरीक्षक मेहराजुददीन, हेड कांस्टेबल दलीप सिंह चौहान, कांस्टेबल गोपीचंद्र, इकबाल मलिक, मंजीत राणा, संतराम चौहान, इंदर सिंह शामिल रहे है।