धोखाधड़ी करने की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जनता के पैंसे जमा करने के बाद उनसे धोखाधड़ी करने के आरोप में दो साल से फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस मुकदमे में नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। प्रकरण रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि साल 2016 में मीरपुर निवासी बहाव हसन पुत्र अययूब हसन ने नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उक्त सभी लोगों ने मुस्लिम फंड के नाम से सोसायटी का गठन कर लोगों की रकम को एकत्रित करना शुरू कर दिया। इस रकम को मुनाफे के साथ लौटाने का वायदा किया गया था। लेकिन आरोपियों ने जनता के साथ धोखाधड़ी करके उक्त रकम को हड़प लिया। जब रकम मांगने गये तो आरोपी धमकाने लगे। पुलिस ने मामले की जांच की तो सात लोगों ने कोर्ट से जमानत करा ली। जबकि गोविंदा उर्फ जमेर और रजनी बिष्ट पत्नी आनंद बिष्ट निवासी रमा बिहार कालोनी कनखल फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। 7 अक्टूबर को पुलिस को आरोपी महिला रजनी बिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जमेद की तलाश में जुटी है।