महिला की धारदार हथियार से की हत्या, कनखल की घटना




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक महिला की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई। महिला को धारदार हथियार से मारा गया। जब बंद कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने कमरा बंद होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या होने की पुष्टि करते हुये मृतका की शिनाख्त की।

एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि कनखल के आनंदधाम कालोनी में एक मकान के बंद होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची ने कमरे का दरवाजा खोला तो बैड पर एक महिला का शव पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने मृतका की पहचान किरण 40 साल के रूप में की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि किरण आसपास के घरों में बर्तन मांजने का कार्य करती थी। वह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। जबकि उसका ससुराल पंजाब में था। उसके तीन बच्चे है और पति से विवाद चल रहा है। तीनों बच्चे पति के पास है। प्रथमदृष्टया किरण को बहुत ही बेरहमी से धारदार हथियार से मारा गया है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।