डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा की डेंगू से मौत!




Listen to this article

हरिद्वार
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी गुप्ता की बुखार से मौत हो गई। नंदिनी पढ़ने में बेहद होशियार थी। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। समूचा स्कूल शोकाकुल है। नंदनी गुप्ता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही स्कूल से क्लास टीचर नवदीप छाबड़ा मिलने पहुंची। नंदनी को बुखार था। परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही नंदिनी ने दम तोड़ दिया। नंदिनी की मृत्यु की खबर सुनते ही स्कूल परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा कि उसे डेंगू बुखार था, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने नंदिनी की डेंगू से मौत की पुष्टि अभी नहीं की है ।