प्रेमिका के पति की गोली मारकर की हत्या, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। फिल्मी स्टाइल में एक प्रेमी अपनी पूर्व प्रेमिका के घर पर पहुंच गया। जहां उसने तमंचे से प्रेमिका के पति पर गोली चला दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गांव वालों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई की। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र की है।
बहादराबाद थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि रविवार की सुबह गांव मजाहिदपुर निवासी संजय पुत्र नकलू की बहादरपुर सैनी निवासी मंजीत ने सुबह करीब साढ़े सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी। बताया कि दोनों ही पड़ोसी है। घटना को बहादरपुर सैनी में अंजाम दिया गया। बताया कि शादी से पूर्व मंजीत का एक युवती से प्रेस प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती की छह माह पूर्व शादी मंजीत के पड़ोसी संजय के साथ हो गई। प्रेमिका की संजय से शादी होने के कारण दोनों के बीच रंजिश रहने लगी। इसी के चलते रविवार की सुबह मंजीत ने संजय की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने मंजीत को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद मंजीत को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल मंजीत को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक संजय के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मंजीत के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है।