ऑन लाइन सटटे से कई घर बर्बाद, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। मां गंगा की पवित्र नगरी हरिद्वार में ऑन लाइन सट्टे का अवैध कारोबार अपनी जड़े तेजी से जमा रहा है। पैंसा कमाने की चाहत में युवा इस गेम की लत में बुरी तरह से फंस रहे है। कई घर बर्बाद हो चुके हैं। ऑन लाइन सट्टे में युवाओं को प्वांइट मिलते हैं। सट्टा कारोबारी पैंसों में आईडी देते है। जिसके बाद ये गेम खुलता है। इस गेम में पैंसा लगाने वाले की हार तो पक्की होती है। लेकिन पैंसा कमाने की चाहत में युवा अपना धन और समय दोनों बर्बाद करते है। नये साल की पूर्व संध्या पर ऑन लाइन सटटे के गेम में विशेष ऑफर रखे गये है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी सटोरियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
हरिद्वार के एक जागरूक नागरिक रजत कांडवाल ने उत्तराखंड सरकार से ऑन लाइन सट्टे के कारोबार को पूरी तरह से बंद कराने की गुजारिश की है। बतादे कि धर्मनगरी के हरिपुर कलां, खड़खड़ी, मोती बाजार और हरकी पैड़ी बाजार में ऑन लाइन सट्टे का अवैध कारोबार किया जा रहा है। ये सट्टा पूरी तरह से ऑन लाइन होता है। इसमें युवा वर्ग पैंसा लगाकर आईडी लेते है। जिसके बाद ये गेम खुल जाता है। युवाओं को प्वाइंट मिलते है। जिसमें बाद में युवा हार जाता है। अपनी रकम खो देने के बाद उस रकम को हासिल करने के लिये एक बार फिर किस्मत आजमाता है। जिसके बाद वह इस सट्टे के दलदल में बुरी तरह फंस जाता है। इस सट्टे की भनक पुलिस को नहीं लग पाती है। लेकिन जागरूक नागरिक रजत कांडपाल की युवाओं को सट्टे की लत से बचाने की इस मुहिम में न्यूज127डॉट कॉम पूरी तरह से साथ है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि नये साल की पूर्व संध्या पर करोड़ों की रकम सटटे में लगने की संभावना है।