हरिद्वार में एक किशोरी ने चुन्नी का फंदा बनाकर की आत्महत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
मां की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने अपने घर के कमरे की छत से चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और किशोरी को उतारा तो वह मृत अवस्था में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कनखल जमालपुर कलॉ निवासी अमर सिंह पुत्र केवल सिंह ने पुलिस को सूचना दी हमारे किराएदार कुमारी निशु उर्फ निशा पुत्री सोमपाल निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर जो करीब 2 माह से किराए पर रह रहे थे। निशु ने सुबह करीब 8:00 बजे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर एसआई शंभू सिंह सजवाण, कांस्टेबल पंकज देवली, महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा मौके पर पहुंचे। मृत अवस्था में निशा बेड पर पड़ी थी। पूछने पर मृतका की माता ने बताया की निशा को कल किसी बात को लेकर डांटा था तथा स्वयं रात्रि में पार्टी में बर्तन धोने के लिए चली गई थी। सुबह जब घर आई तो देखा कमरा अंदर से बंद था। निशु कमरे में लगी छत की बलि पर चुन्नी गले में बांध कर लटकी है। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गए। निशु को उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।