दीपक चौहान
हरिद्वार के जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज में मिनी इंडिया की झलक साफ दिखाई दे रही है। देश के विभिन्न राज्यों के 100 मेडिकल स्टूडेंटस के पहली बार एप्रिन पहनकर गर्व की अनुभूति की। मेडिकल स्टूडेंटस का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत मेडिकल स्टूडेंटस ने तमाम विषम परिस्थितियों की बाधाओं को पार करने के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हासिल कर एप्रिन हासिल की। सफेद रंग ही यह एप्रिन ही स्टूडेंटस को मानव सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगी और उनको समाज में विशिष्ट स्थान दिलायेगी।
हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंटस का साल 2024—25 का सत्र शुरू हो चुका है। गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आसाम के 15 बच्चों के अलावा उत्तराखंड के 85 बच्चों ने अपनी कठिन मेहनत के बाद अपना स्थान सुनिश्चित किया। उत्तराखंड के दूर दराज के गांवों से निकलकर मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने वाले 85 बच्चों के ऊपर खुद को बेहतर डॉक्टर बनने की चुनौती है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नवीन मेडिकल स्टूडेंटस को आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक से प्रेरणा लेते हुए शपथ दिलाई। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी बच्चों को चिकित्सक बनने के बाद मानवता का संकल्प स्मरण कराया। बच्चों को मेडिकल कॉलेज में तमाम सुख सुविधाएं देने का वायदा किया। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि एप्रिन पहनने के बाद मेडिकल स्टूडेंटस के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दिए। मानों कोई सपना साकार होने जा रहा है। जब बच्चों से बात की गई तो उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने की बात की।
Haridwar Medical College: भारत के विभिन्न राज्यों से 100 मेडिकल स्टूडेंटस ने पहनी एप्रिन




