मेयर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चैहान, हरिद्वार। मायापुर कनखल रोड़ पर जगह-जगह पेयजल लाईन लीकेज होने के चलते घर के नलों में दूषित पानी से लोग परेशान हैं। विदित हो कि अमृत योजना के तहत हाल ही में सीवर लाईन डाले जाने के दौरान सड़क को उखाड़ा गया था। सड़क ख्ुादाई के दौरान कई जगह पानी की पाईप लाईन फट जाने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा। बावजूद इसके कसी ने भी पाईप लाईन ठीक करने की जहमत तक नहीं उइाई। क्षेत्र में कई स्थानों पर लीकेज की समस्या अभी भी बनीं हुई है।

अधिकारियों को भी कई बार इस विषय में लोगों द्वारा शिकायत की गई पर अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। इसी रोष के चलते मायापुर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को मौके पर मेयर अनीता शर्मा को बुलाकर जगह-जगह लीकेज का निरीक्षण कराया। मेयर अनीता शर्मा ने लीकेज देख अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उनकी जमकर क्लास ली। मेयर ने अधिकारियों को लीकेज संबंधी समस्या का जल्द समाधान करने के दिए निर्देश। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान समाजसेवी भोला शर्मा, पार्षद राजीव भार्गव, जितेन्द्र चैरसिया सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।