हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निंशक ने रचा इतिहास




Listen to this article

नवीन चौहान
भारतवर्ष में 34 वर्षों के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरत्नों में से एक उत्तराखंड की पहचान देश की शान हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नाम को शिक्षा मंत्रालय नाम दिया गया। इन सभी कार्यों से जो देश में उत्तराखंड का नाम डॉ निशंक जी ने स्वर्ण अक्षरों से शिक्षा नीति बदलाव करके लिखा है।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की इस उपलब्धि में भारत सरकार सदस्य रेल मंत्रालय मनोज गौतम द्वारा उनका समस्त हरिद्वार की लोकसभा उत्तराखंड वासी और देश वासियों की तरफ से मां गंगा से उनकी दीर्घ आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपने साथियों के साथ दुग्ध अभिषेक किया गया। उनका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार, जोगिंदर राठौर, अमन राठौर, रमन कुमार, हिमांशु, अभिषेक, अर्पित, सौरभ, अर्जुन, बिलाल, मुकुल, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।