न्यूज127
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर हरिद्वार में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण को लेकर अद्यतन जानकारी मांगी है। उन्होंने अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि उन्हें अब तक की स्थिति से अवगत कराया जा सके।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मार्च 2025 को संसद में नियम 377 के अंतर्गत यह मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में केंद्रीय नागर विमानन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी थी कि हेलीपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार को उपयुक्त स्थान चिह्नित कर भूमि आवंटन करना होगा। इसके बाद ही उड़ान योजना के तहत निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
राज्यमंत्री द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार, आरसीएस उड़ान योजना के तहत हरिद्वार को पहले ही हेलीपैड विकास के लिए चिह्नित किया जा चुका है। वर्तमान में राज्य सरकार उपयुक्त स्थल के चयन और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
हरिद्वार जैसे तीर्थनगरी में हेलीपोर्ट के निर्माण से पर्यटन, आपदा प्रबंधन और तीव्र यातायात व्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है। सांसद रावत की यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर सक्रिय, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांगी अद्यतन जानकारी




