न्यूज127
हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तराखंड का चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड में एफसीआई के काम मेें पारदर्शिता लाई जाएगी। खाद्यान्न के उचित भंडारण को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम देश की सबसे बड़ी खाद्यान्न खरीद और आपूर्ति एजेंसी है। ऐसे में उन्हें इसके उत्तराखंड राज्य के चेयरमैन की जिम्मेदारी देना उनके ऊपर एक बड़ा विश्वास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में खाद्यान्न की कमी को दूर करने और देश में किसानों द्वारा पैदा किए गए अन्न के भंडारण को बेहतरीन बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा नई नीतियां तैयार कर कार्य किया जा रहा है। अपनी इस नियुक्ति पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड एफसीआई के नव नियुक्त चेयरमैन




