हरिद्वार नगर निगम बोर्ड बैठक: यूनीपोल टेंडर पर तकरार, हर वार्ड में सफाई हवलदार




Listen to this article


न्यूज़127, हरिद्वार
हरिद्वार नगर निगम सभागार में मेयर किरण जैसल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान यूनीपोल, सफाई व्यवस्था, रेड लाइट और संपत्ति की निगरानी जैसे कई विषयों पर तीखी बहस और हंगामा भी देखने को मिला।
यूनीपोल पर तकरार, टेंडर रद्द
शहरभर में मानकों के विपरीत लगाए गए यूनीपोल के मुद्दे पर पार्षदों ने कड़ा ऐतराज जताया। पार्षदों का कहना था कि इन यूनीपोल से न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। विरोध के बीच संबंधित कंपनी का टेंडर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।
रेड लाइट व बिजली बिल को लेकर नाराजगी
चौराहों पर लगी रेड लाइट की अव्यवस्था और रखरखाव को लेकर भी नाराजगी जताई गई। बिजली के बिलों के भुगतान और तकनीकी खामियों को लेकर जबरदस्त चर्चा हुई, जिसके बाद संबंधित ठेका भी रद्द करने का निर्णय लिया गया।
हर वार्ड में सफाईकर्मी और हवलदार की नियुक्ति
साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम के सभी 60 वार्डों में 10-10 सफाईकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में एक-एक हवलदार की तैनाती भी की जाएगी, जिससे निगरानी और अनुशासन सुनिश्चित हो सके।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
भूपतवाला की डिस्पेंसरी दुकानदारों से वापस लेने पर सहमति बनी।
चार लाइट निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
नगर निगम की संपत्तियों की निगरानी की जाएगी, और अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।
बंदर पकड़ने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
गोबर की अव्यवस्था पर मानकों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
जीओ कंपनी के चैंबरों पर शुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया।

करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में कई बार बहस और हंगामे की स्थिति भी बनी रही, लेकिन सदन के बहुमत से निर्णय पारित किए गए। बैठक में पार्षद अनुज सिंह, राजेश कुमार, सुनील गुड्डू, ललित रावत, आकर्षिका शर्मा, एमएनए नंदन कुमार समेत नगर निगम के अधिकारी व अन्य पार्षद मौजूद रहे।