हरिद्वार।
हरिद्वार नगर निगम ने अपनी संपत्तियों से सर्किल रेट के अनुसार किराया वसूलने की दिशा में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में नगर निगम प्रशासन ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सचिन इंटरनेशनल होटल को बड़ा झटका देते हुए नया किराया निर्धारण नोटिस जारी किया है। वर्षों से बेहद कम किराये पर संचालित इस होटल को अब सर्किल रेट के अनुसार करीब छह लाख रुपये प्रतिमाह किराया देने का नोटिस दिया गया है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि सचिन इंटरनेशनल होटल नगर निगम को अब तक मात्र 45 हजार रुपये प्रतिवर्ष किराया दे रहा था, जो प्रतिमाह लगभग 3,750 रुपये बैठता है। जबकि वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार इस संपत्ति का उचित किराया लगभग छह लाख रुपये प्रतिमाह होना चाहिए। इसी आधार पर होटल के किरायेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद नगर निगम की संपत्तियों पर वर्षों से जमे किरायेदारों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नगर निगम की कई दुकानों का किराया 500 से 1000 रुपये प्रतिमाह तय है, जबकि इन्हीं दुकानों को किरायेदारों द्वारा आगे सिकमी पर प्रतिदिन दो से पांच हजार रुपये तक में दिया जा रहा है। इससे नगर निगम को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाना समय की मांग है। हरिद्वार जैसे तीर्थ एवं पर्यटन नगरी में विकास कार्यों, स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और शहर को दिव्यता व भव्यता देने के लिए मजबूत आर्थिक संसाधन जरूरी हैं। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले समय में अन्य संपत्तियों के किराये की भी समीक्षा कर सर्किल रेट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
HARIDWAR नगर निगम ने होटल को थमाया नोटिस, 3,750 से सीधे 6 लाख वसूली की तैयारी



