हरिद्वार। धर्मनगरी में जश्ने आजादी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और देश के शहीदों को नमन किया तथा नये भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया। जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में झंडारोहण किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रेस क्लब परिसर में झंडारोहण किया। वही पूरे जनपद में सभी शिक्षण संस्थाओं, विभागीय कार्यालयों, धार्मिक संस्थाओं में झंडारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और देश के शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
भारतवासियों के गौरव का पर्व स्वतंत्रता दिवस की धूम हरिद्वार में पूरा दिन छाई रही। धार्मिक शहर में सभी जाति धर्म के लोगों ने पूरे आपसी सौहार्द के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में देश के शहीदो को नमन किया गया। उनको श्रद्वांजलि दी गई और उनकी वीरगाथाओं के किस्से सुनाये गये।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पर झंडारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आजादी का वास्तविक महत्व तभी पता चलता है जब किसी पर कोई अंकुश लगाया जाता है। आज हम सामाजिक, आर्थिक व भावानात्मक रुप से पूरी तरह आजाद है। आजाद देश में हर किसी नागरिक को अपनी बात कहने और असहमति प्रकट करने का अधिकार है। इस अवसर पर उन्होंने आज हम आजाद देश के नगारिक तो पर हमारे देश में कुप्रथायें है। इन कुप्रथाओं ने नागरिकों को गुलाम बना रखा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव भारत निर्माण का लक्ष्य हमको दिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये पूरी निष्ठा और तत्परता से अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि जिले को नेतृत्वकर्ता होने के नाते सबसे पहली जिम्मेदारी मेरी है और आप सभी से मिलकर मेरी टीम पूरी होती है। नये भारत निर्माण के आंदोलन में प्रतिभाग करने का आहवान करता हूं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों के ये हैै नाम
एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके , जिलाधिकारी प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी,नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार जय भारत सिंह,तत्कालीन नगर आयुक्त नगर निगम अशोक कुमार पांडेय,संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी भगवानपुर अनिल सिंह गर्ब्याल,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा,तहसीलदार हरिद्वार सुनैना राणा, नायाब तहसीलदार विजय पाल राणा, जल पुलिस के मुख्य आरक्षी अतुल सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकांत मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कनखल जेपी जुयाल, निरीक्षक यातायात रुड़की दीपेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राहुल वर्मा को सम्मानित किया गया।