haridwar news: पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को भेजे आपत्तिजनक फोटो, अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज




Listen to this article

न्यूज 127.
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर और सहारनपुर की अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में आयी है। इस बार आरोप है कि अभिनेत्री ने पूर्व विधायक की पुत्री को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है। इस मामले में अब विधायक की बेटी ने अपने पिता की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर की अभिनेत्री और एक परिचित युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी में पूर्व भाजपा विधायक की पुत्री रहती है।
रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि होली के दिन उसके एक परिचित युवक ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर होली की शुभकामनाएं दी। उसके बाद युवक के अभद्रता करने पर उसने कॉल काट दी। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए। फिर तुरंत ही उन फोटो को डिलिट कर दिया गया। इस मामले में कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज करायी गई है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच करायी जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।