haridwar news: बिजली विभाग को हादसे का इंतजार, पीठ बाजार में क्षतिग्रस्त पोल




Listen to this article

दीपक चौहान.
विद्युत विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण ज्वालापुर के पीठ बाजार में देखने को मिल रहा है। यहां एक क्षतिग्रस्त बिजली का पोल कभी गिर सकता है। ऐसे में यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
तस्वीर में दिखायी दे रहा ये बिजली का खंबा सभी को दिखायी दे रहा है लेकिन बस विद्युत विभाग को ही दिखायी नहीं दे रहा है। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विद्युत विभाग को इस बात की जानकारी दे चुके है परंतु विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर भी समस्या के निस्तारण की मांग की जाएगी।