Haridwar News: चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो युवकों के पास मिले तमंचे




Listen to this article

काजल राजपूत.
थाना भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से पुलिस को दो नाजायज तमंचे मिले हैं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

जनपद में वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग अभियान सभी थाना क्षेत्रों में गंभीरता के साथ चलाया जा रहा है।

जिसके अनुपालन में भगवानपुर पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से 02 संदिग्धों को 02 नाजायज तमंचा 315 बोर के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रजत कुमार पुत्र राजकुमार नि वासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार और सावेज पुत्र हमीद है।

पुलिस टीम में उ0नि0 संजय पूनिया, हे0का0 गीतम सिंह, का0 अमित रावत शामिल रहे। थाना प्रभारी का कहना है कि चेकिंग अभियान लगातार जारी है।