न्यूज 127.
जनपद में अवैध रूप से खनिज भंडारण किये जाने की शिकायत मिलने पर राजस्व और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल कर कार्रवाई की। टीम ने सिडकुल क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध भंडारण की पैमाइश के बाद यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार खनिज पदार्थ रेत, डस्ट आदि के अवैध भण्डार की शिकायत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को मिली थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम ने सिडकुल क्षेत्र में अवैध भण्डारणों पर कार्यवाही की। जिसमें 5 अवैध भण्डारणों की पैमाइश की गई। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि इन सभी अवैध भण्डारणों पर उत्तराखंड खनिज नियमावली 2024 के तहत कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अजयवीर सिंह, मनीष सिंह परिहार खान निरीक्षक हरिद्वार, विवेक कुमार सर्वेक्षक हरिद्वार मौजूद थे।
Haridwar news: पांच अवैध खनिज भंडारणों पर राजस्व और खनन विभाग की कार्रवाई



