Haridwar news: हरिद्वार में स्कूटी पर अवैध शराब ढो रहे तस्कर, जगजीतपुर का मामला




Listen to this article

अमन कुमार.
हरिद्वार के जगजीतपुर में एक शराब तस्कर को जनता ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. जन सेवा के कार्य में जुटे रहने वाले आर्यन उपाध्याय ने स्कूटी पर शराब की तस्करी कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ा और तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

आर्यन उपाध्याय ने बताया कि स्कूटी पर अवैध शराब लेकर हरिद्वार हर की पौड़ी के आसपास के क्षेत्रों में महंगे दाम पर बेची जाती है. जिसके चलते शराब तस्करों को मोटा मुनाफा होता है. आर्यन उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी एसएसपी को दे दी गई है. अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे.