Haridwar News: DM के सख्त निर्देश तहसील स्तर पर करें SDM जनता की समस्याओं का समाधान




Listen to this article
  • प्रशासन गांव की ओर: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने 7 समस्याओं का मौके पर कराया निस्तारण

न्यूज 127.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण अधिकारी अपने स्तर पर अपने कार्यालयों में ही करें। फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यालय न आना पड़े। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह शनिवार को लक्सर क्षेत्र के दूरस्थ गांव में थे। शिविर में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिये।

शनिवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महेश्वरी में बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 36 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से 7 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हस्तगत करते हुए शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम तहसील स्तर पर ही समस्या समाधान करें मुख्यालय ना आना पड़े। प्रमुख समस्याओं में पेयजल, चकबंदी, अतिक्रमण, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंसन आदि से सम्बंधित थीं। जिलाधिकारी ने शिविर में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी, चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।

प्रमुख समस्याओं में गाँव के कुछ व्यक्तियों ने अवैध शराब बिक्री और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बारे में बताया जिसपर जिलाधिकारी ने सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सब इंस्पेक्टर को दिए। गांव वासियों ने शिकायत की कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य सही से नहीं हुए हैं, पानी खराब आता है तथा एई की गाँव में उपलब्धता नहीं है, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गांव में फील्ड कर्मी की स्वीकार्यता एवं उपलब्धता न होना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्य की जाँच कर, जाँच रिपोर्ट प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए।

महेश्वरी में चारागाह भूमि पर कब्ज़ा कर फसल बोने की शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने फसल को नीलाम करते हुए धनराशि को राजकोष में जमा कराते हुए जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने तथा सरकारी परिसपत्तियाँ चिन्हित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चकबंदी में ग्राम समाज की जो भी भूमि मिली हैं एवं बजत की जमीनों पर गरीब आदमी को ज़मीन मिले। जंन्होने कहा कि ग्राम सभा के खुले प्रस्ताव पर ही कृषि भूमि आवंटित की जाएगी, भूमि आवंटन हेतु विधिवत प्रस्ताव दिया जाए और प्रस्ताव में भूमिहीनों, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाए।

अमर सिंह ने आपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद होने एवं सत्यपाल ने विगलांग पेंशन बनवाने की शिकायत की जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर नाम जोड़ा जाए। ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में इंटर कालेज खुलवाने ओर बारातघर की मरम्मत के लिए पैसा दिलवाने की मांग की l साथ ही आंगनवाड़ी के लिए भवन जाए तो आंगनबाड़ी सेंटर बन जायेगा। मदन सिंह ने अपने की खेतों के पास कूड़ा जलाने को लेकर शिकायत की जिसपर एसएचओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मोहित कुमार सिंह ने माहेश्वरी से करनपुर रोड के बीच बिजली के खंबे झुक गए है कि शिकायत की। ग्राम वासियों ने मिड डे मिल को लेकर शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने बीईओ को जांच करने के निर्देश दिए साथ ही भोजन माता को साफ सफाई से खाना बनाने के निर्देश दिए।

रिलैक्सो कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत बच्चों को एजुकेशन किट का भी वितरण किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौधरी, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, डीडीओ वेदप्रकाश, एसडीएम गौरव असवाल, जिला पूर्ती अधिकारी तेजबल सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा आदि उपस्थित थे।