न्यूज 12.
हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में हाथियों का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद हाथी जंंगल से निकल कर आबादी में प्रवेश कर रहे हैं जिससे मानवीय संघर्ष की आशंका प्रबल हो रही है।
गुरूवार देर रात भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में जंगल से निकलकर आबादी की ओर गया। अचानक हाथियों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। ये हाथी जब लस्कर रोड को पारकर कालोनी में घुसे तो लोगों ने डर के मारे अपने दरवाजे बंद कर लिये।
पिछले तीन महीने से यह सिलिसला बना हुआ है। वन अधिकारियों का कहना है कि हाथी जंगल में प्रवेश न करे इसके लिए रात में भी गश्त करायी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद हाथी किसी नए रास्ते से आबादी की ओर आ जाते हैं। ऐसे में जनता को चाहिए कि वह हाथियों से दूर हो जाएं, उनकी ओर टार्च की रोशनी न करें, शोर शराबा करने से हाथी बिगड़ कर हमला कर सकते हैं।
haridwar news: हाथियों के कुनबे ने फिर की जंगल से निकलकर आबादी में चहलकदमी


