haridwar news: गणेश दत्त घाट में स्नान के दौरान पानी में डूबे बिहार के दो युवक




Listen to this article

नवीन चौहान.
गणेश दत्त घाट में स्नान करते समय दो युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने घाट के आसपास दोनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। फिलहाल दोनों का कुछ पता नहीं चला हैं

कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.05.2023 को कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा दो व्यक्तियों के गणेश दत्त घाट ठोकर नंबर 17 पर स्नान करते हुए पानी में डूब जाने की सूचना पर चौकी सप्त ऋषि पुलिस व जल पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर पहुंची।

मौके पर मौजूद सुधांशु कुमार पुत्र राजेश निवासी ग्राम सरैया थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया कि वह अपने मित्रों के साथ उक्त घाट पर स्नान कर रहा था जिनमें से उसके साथ के अभिषेक पुत्र देवानंद उम्र लगभग 19 वर्ष व साहिल निवासी मुजफ्फरपुर जनपद बिहार नहाते हुए पानी में बह गए।

उक्त दोनों व्यक्तियों की खोज के लिए जल पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। उपरोक्त सभी व्यक्ति दिनांक 22/05/23 से शांतिकुंज में निवासरत थे।