जुआ खेलते नौ जुआरी रंगे हाथों दबोचे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस ने जुआ खेलते हुए नौ लोगों को रंगेहाथों जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख तीन हजार की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि देर रात को पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के पत्ते व एक लाख तीन हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।