गुमशुदा भाईयों की हरिद्वार पुलिस को तलाश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता दो भाईयों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है। दोनों बच्चे मंदबुद्धि के बताए गए हैं। लापता दोनों बच्चों की गुमशुदगी नगर कोतवाली में दर्ज है।
रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंन्द्र रावत ने बताया कि रोशन व दीपक उम्र 10 व 8 वर्ष है। देहरादून, ऋषिकेश त्रिवेणी घाट वनस्थली के रहने वाले हैं। गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हरिद्वार स्थित लाल कोठी के समीप से लापता हो गए। लापता बच्चों के संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तभी से बच्चों की तलाश कर रही है। दोनों बच्चो अपना पता बताने में असमर्थ हैं। इनके संबंध में कोई जानकारी लगे तो पुलिस के मोबाइल नम्बर 9411112827 व 8267912622 पर सूचना दें सकते हैं।