नवीन चौहान, हरिद्वार। एक पुरोहित ने पहली पत्नी से वेबफाई करके बिना तलाक दिये दूसरी शादी रचा ली। जब पहली पत्नी को अपने पति के इस धोखे का पता चला तो उसका धैर्य जबाव दे गया। महिला ने पहले तो पति फिर दूसरी बीवी की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद दगाबाज पति उसकी मां और दूसरी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। मामला जगजीतपुर क्षेत्र का है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि जगजीतपुर छतरी वाला कुआं निवासी शोभा शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी साल 2010 में पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी बसेड़ी लक्सर से हुई थी। शादी के कुछ सालों तक साथ रहने के बाद पंडित से बच्चे हो गये। इसी दौरान द्वारिका प्रसाद पूजा पाठ के सिलसिले में बाहर रहने लगा। द्वारिका प्रसाद से जब घर चलने को कहा गया तो उसकी दूसरी शादी अंजली से संबंधों का पता चला। वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच किसी से पता चला कि साल 2010 में अंजली शर्मा नाम की औरत से दूसरी शादी कर ली है। इस बात की जानकारी मिलने पर महिला ने पहले तो पति फिर दूसरी बीवी की जमकर क्लास लगाई, महिला हेल्प लाइन को शिकायत की गई। इस पर द्वारिका प्रसाद मारपीट कर धमकी देने लगा। महिला हेल्प लाइन की संस्तुति पर आरोपी द्वारिका प्रसाद उसकी मां तारावती व दूसरी पत्नी अंजलि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पंडितजी ने अपनी पत्नी छोड़ी दूसरी औरत पर आया दिल, जानिये पूरी खबर

