VIDEO: हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी




Listen to this article

नवीन चौहान।

उत्तराखंड और सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला, भगवानपुर पुलिस का अभियान जारी। मंगलवार की सुबह पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।


बदमाशो के वारदात की सूचना मिली थी मुठभेड़ में चली गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ, दूसरे को भी कांबिंग में गोली लगी हैं. एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस से जानकारी मिली है कि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाक़र भागने में कामयाब रहे हैं. घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.