देहरादून में करनी थी हत्या, हरिद्वार में गिरफ्तार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने जा रहे दो शातिर बदमाशों को हरिद्वार देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाशों के निशाने पर हरिद्वार की एक फैक्टी मालिक और मंगलौर का एक कल्लू नाम का व्यक्ति था। फिलहाल हरिद्वार की मुस्तैद पुलिस ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी करने के साथ ही तीन जिंदगी को बचाने में कामयाब रही है। हरिद्वार पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है। इस गिरफ्तारी से पूर्व भी इन बदमाशों का हत्या करने के मिशन को हरिद्वार पुलिस विफल कर चुकी है।
रूड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी को मंगलौर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा देहरादून में किसी की हत्या करने की सूचना मिली। इस सूचना की जानकारी मिलते ही उनकी ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया गया। एसओजी की मदद से वह आरोपियों की सुरागरसी में जुट गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने एक मुकीम नाम के व्यक्ति को उठा लिया। जब मुकीम से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे किये। मुकीम ने बताया कि वह नितिन की मदद से देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर पंकज की हत्या करने की सुपारी ली है। मंगलवार को हत्याकांड को अंजाम देने की तैयारी है। नितिन इधर आने वाला है। पुलिस मुकीम को साथ लेकर नितिन की तलाश में जुट गई। पुलिस ने चेकिंग सख्त कर दी। बार्डर और तमाम नाको पर पुलिस लगा दी। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को लीड करने लगे। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और नितिन हत्थे चढ़ गया। नितिन की तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुये। पुलिस ने नितिन से सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पता चला कि दोनों व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर पंकज निवासी नेहरू कालोनी देहरादून की हत्या करने जा रहे थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हरिद्वार के एक फैक्टी मालिक और मंगलौर के कल्लू की हत्या करने की योजना थी। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में लगी है।
जेल में बंद जित्ती रावत ने दी पंकज की सुपारी
देहरादून में दो मर्डर करने के आरोप में हरिद्वार जेल में बंद जित्ती रावत ने नितिन और मुकीम निवासी लंढौरा, मंगलौर को पंकज की हत्या करने के लिये भाड़े पर लिया। जित्ती ने कहा कि पंकज की हत्या करनी है। नितिन और मुकीम ने देहरादून जाकर पंकज की रैकी कर ली। इसी दौरान पुलिस को मुकीम के किसी व्यक्ति की हत्या करने की सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी साधना त्यागी को मिल गई। साधना त्यागी की ओर से एक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिये गये। एसएसआई हरपाल सिंह और एसओजी को मुस्तैद कर दिया गया। पुलिस ने मुकीम को उठा लिया। मुकीम ने जो खुलासा किया उसने पुलिस महकमे की नींद उठा दी। मुकीम ने बताया कि वह नितिन की मदद से देहरादून के पंकज की हत्या करने वाले है। जिसके बाद पुलिस नितिन की तलाश में जुट गई। मुकीम की निशानदेही पर नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जित्ती और पंकज प्रॉपर्टी के धंधे में पार्टनर
पंकज और जित्ती रावत प्रॉपर्टी के धंघे में पार्टनर बताये गये है। दोनों एक साथ धंधा करते थे। लेकिन जित्ती के हत्याकांड में जेल जाने के बाद पंकज ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। जित्ती ने पंकज को पैंसा देने का दबाव बनाया तो पंकज ने मना कर दिया। जिसके बाद जित्ती और पंकज में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद जित्ती ने पंकज की हत्या करने की सुपारी मुकीम को दे दी। हरिद्वार जेल में बंद मुकीम की दोस्ती जित्ती से हो गई। जित्ती ने मुकीम को पंकज की हत्या करने की सुपारी दे दी। मुकीम ने पंकज की हत्या करने के लिये जेल में ही नितिन की मदद से हत्याकांड को अंजाम देने का ताना बाना बुन डाला।
पूर्व में जेल जा चुका है नितिन
यूपी के मेरठ निवासी नितिन को कुछ माह पूर्व कनखल क्षेत्र से एक यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने सिंहद्वार पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। नितिन की कार से हथियार बरामद हुये थे। नितिन वेस्ट यूपी का निवासी है। वह उस दौरान भी हरिद्वार में किसी व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से आया था।