पति की हत्या करने वाली पत्नी के बाद प्रेमी की गिरफ्तारी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी प्रेमी को देहरादून में उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजमा चावल की ठेली लगाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की हैं।
थाना भगवानपुर के गांव रोहालकी निवासी प्रवीण की शादी आठ साल पूर्व कोमल से हुई थी। कोमल और प्रवीण के विवाह के कुछ समय बाद पारिवारिक क्लेश होने लगा। साल 2018 की सुबह भगवानपुर पुलिस को प्रवीण की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओ भगवानपुर राजीव चौहान, महिला दारोगा अंजना चौहान और दारोगा मनोज ममगई पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकि पुलिस प्रवीण की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। एसओ भगवानपुर राजीव चौहान ने प्रवीण की पत्नी कोमल से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में कोमल की ने जो राज उगले उसके बाद पति पत्नी के बीच में तीसरे व्यक्ति के होने की बात सामने आ गई। कोमल ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती नीरज नाम के युवक से हो गई। नीरज के साथ कई बार भागने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाई। गांव वालों ने विरोध किया। नीरज को कई बार डांट पड़ी। इसी के चलते पति प्रवीण की प्रेमी नीरज के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कोमल की गिरफ्तारी के बाद आरोपी नीरज की गिरफ्तारी के लिये एक पुलिस टीम देहरादून रवाना की गई। देहरादून के चंदरनगर कोतवाली क्षेत्र से नीरज पुत्र अनिल को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया गया। आरोपी नीरज और कोमल ने प्रवीण की गला घोंटकर हत्या करना कबूल कर लिया है।