भाई की चाकू से गोंदकर हत्या करने वाला आरोपी भाई गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। सगे छोटे भाई की चाकू से गोंदकर हत्या करने वाले आरोपी बड़े भाई को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी की पत्नी के हत्या में शामिल होने के संबंध में पुलिस की विवेचना जारी है।
14 सितंबर 2018 को सलेखचंद्र पुत्र छोटू निवासी पूरणपुर थाना खानपुर ने अपने दामाद अमित पुत्र महेंद्र निवासी चंद्रपुरी कला की हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। बताया कि उसके दामाद अमित की हत्या उसी के बडे़ भाई रवि पुत्र महेंद्र और उसकी पत्नी गुड़िया ने की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। एसओ खानपुर दिलमोहन बिष्ट ने हत्या के इस पारिवारिक मुकदमे की विवेचना में गहनता से पड़ताल कराई तो कुछ अहम जानकारी उनकके हाथ लगी। पुलिस को पता चला कि रवि और अमित के बीच एक साल पूर्व गहनों के चोरी होने को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था। गहने और सामान अमित और उसकी पत्नी ने घर से ही निकाला था। जिसके बाद दोनों भाईयों के बीच समझौता हो गया। समझौते के बाद गहनों की कीमत अमित को उसे देनी थी। लेकिन अमित टालमटोल करता रहता था। 14 सितंबर को हत्या वाले दिन तेज आवाज में गाना सुनने को लेकर रवि और अमित का विवाद हो गया। रवि ने सब्जी काटने के चाकू से अमित पर वार कर दिया। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। तमाम सबूतों को जुटाने के बाद एसओ खानपुर दिलमोहन बिष्ट ने आरोपी रवि को 16 सितंबर को हिरासत में ले लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो रवि ने सब सच उगल दिया। आरोपी रवि की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को एक पेड़ के नीचे से बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।