नवीन चौहान, हरिद्वार। पथरी पुलिस ने स्मैक और चरस बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब बीस ग्राम स्मैक और 200 ग्राम चरस बरामद की गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक और चरस की कीमत पांच लाख बताई जा रही है। बरामद माल को सीज कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों के गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपी शहजाद ज्वालापुर के बड़े फर्नीचर कारोबारी का सगा भाई बताया गया है।
सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट ने पथरी थाने में स्मैक और चरस बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत को क्षेत्र में अवैध चरस बेचने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आरोपियों की घेराबंदी करने के लिये पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसरार अली पुत्र अली हसन निवासी गाडोवाली थाना ज्वालापुर, शिवम पुत्र अशोक निवासी ज्वालापुर, शहजाद पुत्र मकसूद निवासी घोसियान, ज्वालापुर और अब्दुल कलाम पुत्र इरशाद निवासी घोसियान, ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है। इसरार आपराधिक इतिहास का व्यक्ति है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल प्रमोद, बिशन, मदन, दौलत सिंह, नरेंद्र सिंह, रवि पंत और विनोद कुमार शामिल रहे।


