हरिद्वार पुलिस ने दबोचा 5000 का इनामी अभियुक्त




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पर कामिनी पत्नी मदन सिहं नि0 मौहल्ला चाकलान थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा दो बाईक सवारों द्वारा उनका मोबाइल फोन लूटने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अभि0 कृष्णपाल उर्फ निच्चू उर्फ रुस्तम पुत्र बुद्ध सिहं निवासी दुर्गागढ थाना पथरी जनपद हरिद्वार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभि0 कृष्णपाल पर गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 01.10.2023 को जियापोता तिराह से अभियुक्त कृष्णपाल उर्फ निच्चू उर्फ रुस्तम को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

पुलिस टीम
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना कनखल
2- उ0 नि0 भजराम चौहान
3- का0 653 उमेद सिंह
4- का0 407 सतेन्द्र रावत
5- का0 938 बलवंत सिंह