सोनी चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाकर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आरापियो के पास से 640रू, 660रू, 750रू, बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से सट्टे की खाईबाड़ी के विरूद्ध अभियान चला रही है। तथा संदिग्धों व्यक्तियों को चिंहित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ही ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अहबाबनगर ज्वालापुर में सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। तभी ज्वालापुर कोतवाली ने वहां छापेमारी की। मौके से दो आरोपियों आमिर हुसैन पुत्र विजूल अली, जहीदुल पुत्र आमिर निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया है एक आरोपी परवेज पुत्र इस्लाम निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर फरार होने में सफल रहा है।
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाकर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आरापियो के पास से 640रू, 660रू, 750रू, बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से सट्टे की खाईबाड़ी के विरूद्ध अभियान चला रही है। तथा संदिग्धों व्यक्तियों को चिंहित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ही ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अहबाबनगर ज्वालापुर में सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। तभी ज्वालापुर कोतवाली ने वहां छापेमारी की। मौके से दो आरोपियों आमिर हुसैन पुत्र विजूल अली, जहीदुल पुत्र आमिर निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया है एक आरोपी परवेज पुत्र इस्लाम निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर फरार होने में सफल रहा है।