गगन नामदेव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि लक्ष्मीपुरम निकट अशोक वाटिका के कच्चे रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद की। आरोपी शौकीन पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार किया आरोपी
— शौकीन पुत्र शराफत निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर। आरोपी से 200 ग्राम अवैध चरस वह एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ 2500 रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन रावत, कांस्टेबल संतराम, गंभीर तोमर, प्रदीप भंडारी, भूपेंद्र, हर्ष जोशी का सहयोग रहा।
हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारी को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार



