एप्पल शोरूम में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। एप्पल मोबाइल शोरूम में चोरी करने की वारदात में शामिल दो चोरों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी को पूर्व में में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस चोरी की वारदात में शामिल रहे कई अन्य बदमासों की तलास में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने ज्वालापुर कोतवाली में दो चोरों की गिरफ्तारी करने के संबंध में खुलासा किया। बताया कि एप्पल शोरूम में चोरी करने वाले एक आरोपी को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा काफी छानबीन करने के बाद आरोपियों को नेपाल बार्डर रकसौल क्षेत्र जिला पूर्वी चम्पारन से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दो आरोपियों में से विपतदास पुत्र रामनाथ दास ग्राम थाना घोड़ासन निकट वीरता चौक जिला पूर्व चम्पारन बिहार और प्रभुनाथ पाण्डे उर्फ शिवा पुत्र विनोद पाण्डे को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 6 आईपैड, 6 आईफोन एप्पल घटना में इस्तेमाल किये गये 3 मोबाईल भी बरामद किये गये है। एसपी सिटी ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अथक प्रयासों से पुलिस बदमासों तक पहुंचने में सफल रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि आरोपी गिरोह बनाकर मोबाईल फोन, घड़ियां, इलैक्टानिक सामान, सोना चांदी, बड़े-बड़े शोरूम को टारगेट कर दुकानों के शटर पर जैक लगाकर तोड़ देते थे और घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गये आरोपियों द्वारा राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मुम्बई आदि राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। चोरी किये गये माल को नेपाल बेचने का गौरखधंधा गिरोह द्वारा किया जा रहा था। पकड़े गये आरोपी विपतदास पूर्व में भी जेल जा चुका है। घोड़साना थाने में हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। आरोपियों द्वारा पूछताछ में हारून मुमताज एवं मनोज तेली का भी घटना में सम्मिलित होना बताया गया है। पूर्व में भी एक आरोपी को पकड़ लिया गया था।