नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार, फरार चल रहे तीन गैंगस्टर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
हरिद्वार में नशा तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रमें तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरोह बनाकर नशे की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई तथा थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 1/26 धारा 2(b)(ii)(xi)/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सागर आदि पंजीकृत किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त अंशुल पुत्र जसवीर निवासी बझेडी सरकारी स्कूल के पास थाना ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र श्रवण निवासी देवनगर रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार और राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट लोहे की टंकी के पास कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी टीन मार्केट रावली महदूद को एचएमटी होटल को जाने वाले रास्ते निकट डेंसो चौक से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के आदेश पर नशा तस्करों के सिंडिकेट को ध्वस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर सागर उर्फ गबरू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ये सभी आरोपी गिरोह बनाकर नशा तस्करी कर रहे थे।