न्यूज 127.
हरिद्वार घूमने आए कुछ यात्रियों की जान उस वक्त अटक गई जब वह नहाते समय गंगा के बीच एक टापू पर पहुंच गए और अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया। चीखपुकार सुनकर लोगों ने जल को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार गुरूवार को सूचना मिली की कि कुछ यात्री रोडीबेल वाला में अग्रसेन घाट क्षेत्र में नहाते समय एक टापू पर पहुंच गए। जिस समय वो टापू पर गए वहां पानी कम था, अचानक पानी का स्तर बढ़ने से दो बच्चों समेत 10 लोग वहां फंस गए है। सूचना पर तत्काल जलपुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोट के माध्यम से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। गंगा के बीच टापू से सकुशल बचाए गए युवकों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। पुलिस के मुताबिक टापू में फंसे लोगों में तीन साल और आठ साल के दो बच्चे भी शामिल थे। टापू पर फंसे सभी व्यक्ति अलग अलग राज्यों के थे।
गंगा की बीच धार में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस


