हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा नशे का कारोबारी, स्मैक बेचकर कर रहा जीवन बर्बाद




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारी को अवैध स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से कुल 10.34 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी कहां से स्मैक लाया और किसे बेचता था आदि की जानकारी में जुट गई है।
हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत भगवानपुर थाना पुलिस ने नशे के साथ अवैध कारोबारों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए टीमों का गठन भी किया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका। जिसने अपना नाम अरमान उर्फ जानी पुत्र स्वर्गीय अफजाल निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया, जिसकी तलाशी ली तो उसके पास से कुल 10.34 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर, कांस्टेबल अजीत तोमर, मदन सिंह का सहयोग रहा।