योगेश शर्मा.
कोतवाली नगर पुलिस ने कंपकंपाती ठंड के बीच अवैध कार्यों को रोकने के लिए छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र अमरनाथ निवासी नई बस्ती खड़खड़ी को 2470/- नगदी एवं सट्टा पर्चा के साथ तथा अभियुक्त कमल पुत्र बुन्दी राम निवासी रामगढ नई बस्ती खड़खड़ी को 10010/- नगदी एवं सट्टा पर्ची के साथ दबोचा गया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत क्रमशः मु0अ0सं0 16/23 व 17/23 पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस कर्मचारीगण-
1- SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी इंचार्ज खड़खडी)
2- HC हरेन्द्र सिह
3- HC जितेन्द्र शाह
4- C. मनोज कुमार
5- C. राजेन्द्र सिह