हरिद्वार पुलिस ने पकड़े दो सटोरी, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कोतवाली नगर पुलिस ने कंपकंपाती ठंड के बीच अवैध कार्यों को रोकने के लिए छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र अमरनाथ निवासी नई बस्ती खड़खड़ी को 2470/- नगदी एवं सट्टा पर्चा के साथ तथा अभियुक्त कमल पुत्र बुन्दी राम निवासी रामगढ नई बस्ती खड़खड़ी को 10010/- नगदी एवं सट्टा पर्ची के साथ दबोचा गया।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत क्रमशः मु0अ0सं0 16/23 व 17/23 पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस कर्मचारीगण-
1- SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी इंचार्ज खड़खडी)
2- HC हरेन्द्र सिह
3- HC जितेन्द्र शाह
4- C. मनोज कुमार
5- C. राजेन्द्र सिह