शराब कारोबारी के नौकर को पुलिस ने पकड़ा तो खुली पोल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। शराब कारोबारी के नौकर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़़ लिया। नौकर की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक शराब की बोतल और 65 हजार की नकदी बरामद हुई। जब पुलिस ने शराब कारोबारी से पूछा कि इतनी रकम इसके पास कहां से आई। तो उनके बताया कि नौकर को वेतन के 15 हजार दिये गये थे। ऐसे में सवाल उठता है कि 50 हजार की रकम नौकर के पास कहां से आई। पुलिस ने नौकर के भाई को बुलाकर पूछा तो उसने भी एक हजार देने की बात कहीं। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग नौकर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
सीओ हरिद्वार प्रकाश देवली पुराना रानीपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक लिया। तीनों का परिचय लिया गया। उनमें से एक युवक ने बताया कि वह शराब कारोबारी के यहां घरेलू नौकर है। वह छुट्टी लेकर घर जा रहा है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 65 हजार की नकदी और एक शराब की बोतल बरामद हुई। पुलिस ने इस रकम के संबंध में युवक से पूछताछ की तो वह गोलमोल जबाव देने लगा। पुलिस को शक हुआ तो शराब कारोबारी से जानकारी जुटाई गई। कारोबारी ने बताया कि उसको वेतन के 15 हजार दिये गये। युवक ने बताया कि उसके भाई ने दिये है जो जमालपुर गांव में रहता है। पुलिस ने जमालपुर कलां में रहने वाले भाई के मोबाइल पर फोन कर पूछा तो उसने बताया कि एक हजार रूपये दिये है। पुलिस पूरी तरह से असमंजस में पड़ गई। पुलिस युवक को मायापुर चौकी लेकर आ गई। जबकि साथ वाले दोनों युवक नौकर को छोड़ने के लिये रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को जाने दिया। जबकि नौकर को उसके मालिक और भाई की सुपुर्दगी में दिया है।