न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अवैध गौकशी करने वाले एक व्यक्ति को थाना बुग्गावाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने अवैध गोमांस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसी के फलस्वरूप थाना बुग्गावाला पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए ग्राम बन्दरजूड से आरोपी परवेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को 120 किलो अवैध गोमांस के साथ पकड़ा गया।
जबकि आरोपी रिहान पुत्र भूरान निवासी बन्दूरजूड थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया उक्त की तलाश जारी है। इस सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर उ0गो0वंश संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम अ0उ0नि0 बलवीर सिंह, कांनि0 चमन, कांनि0 विक्रम, कांनि0 मुकेश, रि0आ0 निकेश नेगी शामिल रहे।